गोपालगंज, अगस्त 31 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड की 22 पंचायतों में राजस्व महा अभियान को लेकर अंचल कार्यालय की ओर से शिविर आयोजित करने के लिए तिथि का निर्धारण कर दिया गया है। शिविर में आवेदन पत्र ऑनलाइन किए जाएंगे। पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर शिविर आयोजित होंगे। वहीं, सीओ गौतम कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को शिविर के आयोजन को लेकर राजस्व कर्मचारियों एवं अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें सीओ ने राजस्व महा अभियान के दौरान ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए निर्देश दिए। शिविर में क्या कागजात प्राप्त करने और क्या ऑनलाइन करना है, इसकी जानकारी दी गयी। आवश्यक कागजात के बारे में भी चर्चा की गई। सर्वे अभियान के तहत आयोजित शिविर में अन्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया जा चुका। बैठक म...