गोपालगंज, जुलाई 14 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के कतालपुर गांव में रविवार की देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से दो युवक जख्मी हो गए। जख्मी युवकों में बीरन दास के 25 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार दास एवं सेराजुल मियां के 20 वर्षीय पुत्र बीरबल कुमार शामिल हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों युवकों को इलाज के लिए तत्काल स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। जहां अरुण कुमार दास को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। यहां से भी बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं जख्मी बीरबल कुमार की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों युवक खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच बादल गरजने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आ...