गोपालगंज, जून 2 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की दोपहर बाद आई तेज आंधी-पानी से लाखों का नुकसान हुआ है। कई जगहों पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित होने की सूचना है। सिसई गांव के समीप सड़क के किनारे खड़ी स्कॉर्पियो पर विशाल पेड़ गिर पड़ा। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गम्हारी गांव में शरीर पर करकट गिरने से 60 वर्षीया प्रभावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। उधर, आंधी-पानी में सुरक्षित स्थान पर भागने के दौरान तीन अन्य लोगों के भी जख्मी होने की सूचना है। करीब आधे घंटे की आंधी-पानी ने बिजली एवं संचार व्यवस्था को भी ध्वस्थ कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...