गोपालगंज, जुलाई 10 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के गरौली चंवर के समीप गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल से जा रहे 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। मृत अधेड़ महम्मदपुर थाने के घोंघराहा गांव के रहीम मियां थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले ली। शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। घटना का संबंध में बताया गया कि रहीम मियां साइकिल से अपने घर से सुबह में दिघवा दुबौली बाजार की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे गरौली- शंकरपुर सड़क होकर चंवर तक पहुंचे की रास्ते में अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद डाला। शरीर से अधिक खून निकलने की वजह से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृत अधेड़ के परिजनों को दी। घटना की सूचना जब परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। परिजन दहाड़ म...