गोपालगंज, जुलाई 26 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय में मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्य के अंतिम दिन शनिवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रखंड कार्यालय के सभा सदन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर साह कर रहे थे। बैठक में बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों से अंतिम दिन तक किए गए कार्यों से संबंधित जानकारी एकत्रित की गई। बताया गया कि जिन बीएलओ के क्षेत्र में मृत मतदाता पाए गए हैं। उनका नाम सूची से विलोपित करने के लिए अनुशंसा किया जाएगा। लंबे समय से गांव से बाहर रह रहे मतदाताओं के बारे में विभागीय निर्देश के बाद निर्णय लेने की बात बताई गई। बीडीओ ने बैकुंठपुर के कुल 22 पंचायतों की बारी-बारी से समीक्षा की। इस दौरान परसौनी पंचायत से समीक्षा शुरू की गई। करीब तीन घंटे तक चले बैठक में प्यारेपुर पंचायत की समीक्षा ...