गोपालगंज, जून 21 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को योगासन किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में बीडीओ नंदकिशोर साह की नेतृत्व में आयोजित योगासन में प्रखंड स्तर के सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। मनरेगा के तहत नवनिर्मित खेल मैदान में करीब डेढ़ घंटे तक योगासन किया गया। जिसमें बीडीओ नंदकिशोर साह, अंचल अधिकारी गौतम कुमार सिंह, मनरेगा के लेखापाल मिथिलेश कुमार भगत, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक, डाटा ऑपरेटर, विकास मित्र सहित कई लोगों ने योगासन किया। मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु प्रतिदिन मॉर्निंग में योगा करने की अपील किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में योग प्रशिक्षक विमलेश कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टरों को योगासन कराया। हेल...