गोपालगंज, जून 6 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड के मठिया गांव में बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का गुस्सा अचानक फूट पड़ा। ग्रामीणों ने गांव में ही बिजली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले दिनों आई आंधी- पानी की वजह से ट्रांसफार्मर गिर पड़ा। पांच दिनों से ट्रांसफार्मर गिरे रहने के कारण पूरे गांव में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है। कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर घरेलू कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया है। उमस भरी गर्मी की रात गुजारना ग्रामीणों के लिए मुश्किल हो गया है। नाराज ग्रामीणों ने कहा कि यदि ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति चालू नहीं की गई तो मजबूर होकर वे प्रखंड मुख्यालय स्थित पावर सब स्टेशन का घेराव करेंगे। बताया गया ...