गोपालगंज, सितम्बर 14 -- बैकुंठपुर। स्थानीय थाने के गम्हारी गांव की एक महिला को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया गया और घर से निकाल दिया गया। घटना को लेकर ममता कुमारी ने महम्मदपुर थाने के करसघाट गांव के अपने पति, सास, ननद सहित चार लोगों के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2022 में हुई थी। शादी के बाद से दहेज में तीन लाख रुपए की मांग की जा रही थी। इस बीच उसे पता चला कि पति ने दिल्ली में दूसरी शादी की है। जिसका विरोध करने पर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...