गोपालगंज, अगस्त 6 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता एसपी अवधेश कुमार दीक्षित ने बुधवार को बैकुंठपुर थाना परिसर में जन सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने 22 लोगों की शिकायतें सुनीं। शिकायतों की जांच करने के बाद उन्होंने आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। सिरसा मानपुर गांव की सितारा खातून ने अपने बेटे के रहस्यमय ढंग से लापता होने से संबंधित शिकायत लेकर पहुंची थी। एसपी ने कांड के अनुसंधानकर्ता महेश पासवान से अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली। लापता बच्चे को बरामद करने का आदेश दिया। भूमि विवाद से संबंधित 16 मामलों पर भी उन्होंने जांच की। स्थानीय थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद एवं सब इंस्पेक्टर सोमदेव झा को निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...