गोपालगंज, नवम्बर 19 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड के 22 पैक्सों में धान अधिप्राप्ति की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। इस महीने के अंतिम सप्ताह से धान अधिप्राप्ति शुरू कर दी जाएगी। बीसीओ राणा नीलमणि सिंह ने बताया कि सभी पैक्स प्रबंधकों एवं अध्यक्षों को धान अधिप्राप्ति से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया है। पैक्स के अनुसार लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। सरकारी तौर पर धान की खरीद के लिए 23.69 रुपए प्रति किलो की दर से निर्धारित है। यह दर सामान्य प्रभेद के धान के लिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...