गोपालगंज, अगस्त 20 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड के रेवतिथ बाजार में स्वर्णकार संघ की बैठक बुधवार को संघ के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार पप्पू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही रेवतिथ बाजार के लिए स्वर्णकार संघ का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से उमाशंकर सोनी को संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। मनीष सोनी को सचिव एवं काशी सोनी को कोषाध्यक्ष व चंदन सोनी को संघ का प्रवक्ता बनाया गया। बताया गया कि कुलगुरू संत शिरोमणी नरहरि सोनार पूजन सह सम्मान समारोह 7 सितंबर को श्रीकृष्णा मैरेज हॉल गोपालगंज मे होने जा रहा है। इसकी तैयारी को लेकर चर्चा की गयी। मौके पर स्वर्णकार संघ के सचिव राजेश्वर प्रसाद, संरक्षक द्वारिका प्रसाद, सेवानिवृत्त शिक्षक चन्द्रमोहन शर्मा, सुरेश प्रसाद, संतोष कुमार, राजेश कुमार, शि...