गोपालगंज, अप्रैल 29 -- कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला कृषि टॉस्क फोर्स की बैठक से गैरहाजिर रहने पर डीएम ने की कार्रवाई जिलेभर में अभी तक मात्र 932 कृषकों की ही किसान रजिस्ट्री होने पर डीएम ने जताया काफी क्षोभ गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में सोमवार की देर शाम में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने की। बैठक से अनुपस्थित रहने को लेकर डीएम ने बैकुंठपुर के बीएओ और तीन प्रखंडों के उद्यान पदाधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही अनुपस्थिति को लेकर कड़ी नाराजगी दिखायी। समीक्षा में पाया गया कि जिले में अभी तक मात्र 932 कृषकों की ही किसान रजिस्ट्री हुई है। डीएम ने इसपर क्षोभ जताते हुए आधिक से अधिक किसानों का निबंधन कराने का निर्देश दिया। बताया गया कि वर्तमान समय में कुल 212 राजस्व गांवों मे...