गोपालगंज, अक्टूबर 13 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के प्यारेपुर गांव के समीप सोमवार को पुलिस ने विशेष सर्च अभियान चलाया। इस दौरान गंडक नदी के तटवर्ती इलाकों में अवैध शराब निर्माण से जुड़ी सात भट्ठी ध्वस्त की। 01 हजार लीटर अर्द्धनिर्मित चुलाई शराब बरामद की, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार के नेतृत्व में चलाए गए सर्च अभियान के तहत प्यारेपुर, आशा खैरा, यादवपुर, महम्मदपुर, हेमू छपरा, पहाड़पुर सहित अन्य इलाकों में शराब निर्माण से जुड़े ठीकानों पर छापेमारी की गई। वैसे इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस ने सत्तरघाट, पकहां, शीतलपुर, गम्हारी, सलेमपुर, आदमापुर सहित गंडक नदी के अन्य तटवर्ती गांवों में भी गश्ती की। थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर दियारा क्षेत्र में विशेष नजर रखी जा रही है। शराब...