गोपालगंज, दिसम्बर 7 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता निगरानी ब्यूरो पटना की जांच में दो शिक्षकों के बीईटीईटी प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने के बाद विभाग ने दो शिक्षकों की समाप्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। मामला नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर ओराडीह की शिक्षिका टीना मुन्नी खातुन व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय परसौनी मलाही टोला के शिक्षक सुबोध कुमार मांझी का है। जिला स्थापना शाखा स्थित 'निगरानी कोषांग' द्वारा प्राप्त रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार बोर्ड से प्राप्त सत्यापन में दोनों शिक्षकों के अंक पत्र सही नहीं पाए गए। रिपोर्ट के आधार पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। स्थापना डीपीओ सह-नोडल पदाधिकारी साहेब आलम ने संबंधित पंचायत सचिव व बीईओ को निर्देश दिया है कि विहित प्रक्रिया का पालन करते हुए एक सप्ताह के भीतर दोनों शिक्षकों की सेवा स...