गोपालगंज, जनवरी 25 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड के खजुहट्टी दलित बस्ती बूथ संख्या 304 पर पीएम नरेंद्र मोदी की मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को सामूहिक रूप से सुना गया। मौके पर स्थानीय विधायक मिथिलेश तिवारी सहित स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना। विधायक ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम देशवासियों को सकारात्मक सोच, राष्ट्रनिर्माण व सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का काम करता है। पीएम का संदेश आम जनता को प्रेरणा देता है। इससे समाज में जागरूकता बढ़ती हैं। ------ थावे में लोगों ने सुनी पीएम के मन की बात थावे। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के बूथ स्तर पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 130वां एपिसोड सुना गया। प्रखंड के एकडेरवा स्थित बूथ संख्या 337 एवं 338, वृंदावन सदासी राय बूथ संख्या 361 तथा हरदिया...