गोपालगंज, नवम्बर 21 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड के डुमरियाघाट में नारायणी महोत्सव की प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं। आगामी 28 नवंबर को नारायणी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने बैठक कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली है। कार्यक्रम को लेकर कलाकारों का चयन किया जा रहा है। नारायणी महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक एवं भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान नारायणी आरती भी आयोजित की जाएगी। जिसमें वाराणसी के आचार्यों की टीम शामिल होगी। कार्यक्रम को लेकर नारायणी रिवर फ्रंट के समीप स्थल का चयन किया गया है। स्वागत गान सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए स्थानीय कलाकारों को शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि, विशिष्ट ...