गोपालगंज, नवम्बर 3 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के 390 मतदान केंद्रों पर मतदान कराने को लेकर सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई हैं। मंगलवार को मतदान कर्मी श्रीयोगेंद्र ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतिथ स्थित डिस्पैच सेंटर पर अपना योगदान देंगे। निर्वाची पदाधिकारी रंजना भारती ने बताया कि बुधवार को पदाधिकारियों एवं मतदान दल कर्मियों को यहां से बूथों के लिए रवाना किया जाएगा। पीठासीन पदाधिकारी सहित अन्य कर्मियों के योगदान के लिए डिस्पैच सेंटर पर 14 टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर चार-चार कर्मी लगाए गए हैं। वाहन कोषांग में 10 कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। चुनाव को लेकर अब तक 129 वाहन जमा किए जा चुके हैं। बीडीओ नंदकिशोर साह ने बताया कि कर्मियों एवं पदाधिकारी को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए रूट...