गोपालगंज, नवम्बर 5 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता श्री योगेंद्र ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतिथ में बुधवार को मतदान सामग्री उपलब्ध कराने के बाद पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गई। जिसमें निर्वाची पदाधिकारी रंजना भारती, एसडीपीओ राजेश कुमार एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने मतदान शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक की प्रक्रिया के बारे में आवश्यक जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी होने पर सेक्टर पुलिस पदाधिकारी एवं सेक्टर में स्टेट को तत्काल सूचित करें। ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। आरओ ने कहा कि मतदान केंद्र से पांच सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। सुरक्षाकर्मी एवं पुलिस पदाधिकारी मतदान केंद्र के बाहरी गतिविधि पर भी नजर रखेंगे। मतदान केंद्र पर बुजुर्ग एवं लाचार मतदाताओं क...