गोपालगंज, मई 8 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता बैकुंठपुर थाने के उसरी गांव में बुधवार की देर रात अचानक आग लगने से सात घर जलकर राख हो गए। अग्निपीड़ित परिवारों में राजबली सहनी, योगेंद्र सहनी, रामचंद्र सहनी, रामप्रवेश सहनी, चंदेश्वर सहनी मजिस्टर सहनी एवं बिल्टू सहनी शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया गया कि अग्निपीड़ित परिवार के सभी लोग रात में खाना खाकर सोने के लिए जा रहे थे। इसी बीच घर से आग की तेज लपटें निकलने लग। तेज हवा की वजह से आग की लपटें बेकाबू होने लगी। गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तत्काल बैकुंठपुर थाना स्थित अग्निशमन दल को सूचना दी। सूचना मिलते ही बैकुंठपुर थाने से अग्निशमन दल के कर्मचारी कपिल कुमार, किरण कुमारी, विकास कुमार, महम्मदपुर थाने के अग्निशमन टीम के अजीत राम, चांदनी कुमारी एवं विकास रंजन फायर की गाड़ी लेकर पहुंच...