गोपालगंज, अगस्त 1 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के आशा खैरा गांव के समीप गुरुवार को गंडक नदी में डूबने से एक युवक लापता हो गया। लापता युवक आशा खैरा गांव के चंदेश्वर साह का 25 वर्षीय बेटा विक्की कुमार बताया गया है। बताया गया कि उक्त युवक दोपहर में एक महिला के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए गंडक नदी के किनारे गया था। दाह संस्कार सम्पन्न होने के बाद स्नान करने के लिए नदी में उतरा। संतुलन खोने के कारण वह पानी की तेज धार में बहता चला गया। स्थानीय लोग डूबते युवक को बचाने का प्रयास किए। लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सूचना मिलने पर सीओ गौतम कुमार सिंह एसडीआरएफ की टीम के साथ आशा खैरा गंडक नदी के किनारे पहुंच गए। युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम गंडक नदी में देर शाम सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...