लखनऊ, मई 23 -- नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित बैकुंठधाम विद्युत शवदाह गृह को ठीक करने का काम तेज हो गया है। एक प्लेटफॉर्म शुरू कर दिया गया है जबकि दूसरे की मरम्मत तेजी से की जा रही है। बुधवार को नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बैकुंठधाम पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि एक प्लेटफॉर्म पर अंतिम संस्कार का कार्य नियमित रूप से हो रहा है, जबकि दूसरे प्लेटफॉर्म के मरम्मत कार्य चल रहा है। नगर आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रखरखाव कार्य तय समय सीमा में, यानी सोमवार तक, हर हाल में पूरा किया जाए। इसके चलते काम और तेज हो गया है। चीफ इंजीनियर आरआर मनोज कुमार प्रभात ने बताया कि मैंटेनेंस कार्य अंतिम चरण में है और तय समय पर पूरा हो जाएगा। दोनों प्लेटफॉर्म पूर्ण क्षमता से संचालित होंगे, जिससे शवदाह प्रक्रिया और अधिक सुचारु हो सकेगी। बिजली क...