लखनऊ, मई 30 -- बैकुंठधाम में गुरुवार दोपहर लकड़ी की दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस बीच लाठी-डंडे चले। कई लोग चोटिल हो गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। भैंसा कुंड में फैजुल्लागंज के रहने वाले रूपेश और एकता नगर चिनहट के पप्पू दोनों लकड़ी की दुकान लगाते हैं। गुरुवार दोपहर दुकान लगाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। जमकर लाठी-डंडे चले। बवाल की सूचना पर हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों के चोटिल लोगों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने रूपेश और पप्पू दोनों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। वहीं, नगर निगम जोन एक के नगर अभियंता किशोरी लाल ने कहा कि भैंसाकुंड श्मशान घाट पर पण्डों के मारपीट की जानकारी सोशल मीडिया से हुई। कोई भी नगर ...