उरई, दिसम्बर 7 -- उरई। जिला अग्रणी बैंक के बैनर तले जालौन ब्लाक परिसर में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें वित्तीय समावेशन गतिविधियों से ग्राहकों को अवगत कराया। साथ ही ग्राहकों को बैकिंग से जुड़े हक व अधिकार बताए। डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अनुराग सक्सेना ने ग्राहकों को खाते सक्रिय रखने के फायदे बताए। प्रतिभा सिंह, गौतम सिंह, विवेक, आनंद, महेंद्र पाल, राकेश त्रिवेदी ने भी बैकिंग सुख सुविधाओं के बारे में ग्राहकों को विस्तार से बताते हुए जागरूक किया। बताया बैंक कोई खाता लगातार दस वर्ष तक निष्क्रिय रहता है तो उसमें उपलब्ध राशि नियमानुसार रिजर्व बैंक के जमा कर्ता शिक्षा व जागरूकता कोष में स्थानांतरित कर दी जाती है। बैंक अधिकारियों ने कहा बैंक द्वारा केवाईसी दस्तावेज केवल सुरक्षा मानकों एवं जमा कर्ताओं की धनराशि को सुरक्षित रखने के उदेदश्य से लिए जाते है...