शाहजहांपुर, फरवरी 19 -- खुटार। सरकार ने बकरी पालन और मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए योजना संचालित की है। जिससे लोगों की आय में इजाफा हो सके और स्वालम्बी बन सकें। मंगलवार को पशु चिकित्सालय में बैकयार्ड योजना के अंतर्गत पशु चिकित्साधिकारी राजेंद्र सिंह ने 15 महिलाओं को 50-50 मुर्गी व एक-एक बोरी मुर्गी का दाना वितरित किया। डा. राजेंद्र सिंह ने बताया कि महिलाएं घरेलू काम के साथ ही साथ बकरी पालन और मुर्गी पालन का काम कर अपनी आय का स्रोत बना सकती हैं। जिससे स्वावलंबी बन सकें। इस योजना में सुनीता, बीनू देवी, कलावती, सरिता, कलावती, सुभावती, पूनम देवी, गायत्री, कुसुमकुमारी, कुंती देवी आदि महिला लाभान्वित हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...