चंदौली, जुलाई 23 -- चंदौली। महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ ही उनके उत्थान को लेकर सरकार हर स्तर से प्रयासरत है। इसके लिए कई जनकल्याणकारी योजननाएं संचालित की जा रही है। इसमें पशुपालन विभाग की ओर से संचालित बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के तहत अनुसूचित जाति की गरीब महिलाओं को लाभाांवित किया जाना है। इसके तहत 50 चूजे दिए जाने की योजना है। वहीं भेड़ और बकरी पालन के लिए चयनित लाभार्थियों को अनुदान की सुविधा मिलेगी। ताकि महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत और सशक्त बन सकें। पशुपालन विभाग में संचालित बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के तहत अनुसूचित जाति की विधवा, तलाकसुदा, गरीब महिलाओं को 50 चूजे दिए जाने की योजना है। वहीं भेड़ बौर बकरी पालन के लिए 90 फीसद राज्यांश और 10 प्रतिशत लाभार्थी को देय होगा। इसके के तहत लाभार्थियों का चयन होगा। भेड़ पालकों को नस्ल सुधा...