बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली। सीएआरआई में सोमवार से बैकयार्ड पॉल्ट्री फार्मिंग पर पांच दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसमें आगा खान फाउंडेशन (बहराईच) के फील्ड स्तरीय कर्मचारियों को बैकयार्ड मुर्गी पालन सहित अन्य प्रकार के कुक्कुटों की वैज्ञानिक तकनीकी से पालन करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एमपी सागर ने बताया कि इस कार्यक्रम में 12 महिलाएं और आठ पुरुष भाग ले रहे हैं। वैज्ञानिक डॉ. राज नारायण और डॉ. दिव्या ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान अंडों को सामूहिक रूप से बाजार में बिक्री करने के लिए स्वयं सहायता समूह बनाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उठाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...