बस्ती, जून 19 -- बस्ती, हिटी। जिला महिला अस्पताल में सीएमएस और स्टाफ नर्स के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। जिस स्टाफ नर्स को सीएमओ ने जिला महिला अस्पताल से हटाकर सीएचसी हर्रैया स्थानांतरित किया था, उसे अब फिर से महिला अस्पताल में तैनाती दी है। गौरतलब है कि 22 दिन पहले एसएनसीयू की स्टाफ नर्स ने जिला महिला अस्पताल के सीएमएस पर गंभीर आरोप लगाते हुए भूचाल ला दिया था। इसके बाद सीएमएस ने स्टाफ नर्स के स्थानांतरण के लिए सीएमओ को पत्राचार किया। सीएमओ ने स्टाफ नर्स को जिला महिला अस्पताल से हटाकर सीएचसी हर्रैया भेजा। इसके बाद विवाद और बढ़ गया। स्टाफ नर्स ने ज्वाइनिंग से मना कर दिया। वहीं स्टाफ नर्स ने जो आरोप सीएमएस पर लगाए थे, उसकी जांच एडी हेल्थ ने शुरू की। फिलहाल, अभी जांच चल रही है। लेकिन, उसी बीच नई कहानी आ गई। अब सीएमओ बैकफुट पर आते...