नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी नई सोशल मीडिया पोस्ट से फिर एक विवाद खड़ा कर दिया है। इस पोस्ट में दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की 90 के दशक की एक फोटो साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा और इसके मातृ संगठन आरएसएस की तारीफ की है। माना जा रहा है कि दिग्विजय सिंह ने इन बातों से कांग्रेस को संदेश देने की कोशिश की है। हालांकि बाद में दिग्गी राजा ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने संगठन की तारीफ की है। मैं आरएसएस का और पीएम मोदी की नीतियों का घोर विरोधी था, हूं और रहूंगा... जो मुझे कहना था मैंने सीडब्लूसी बैठक में कह दिया... संगठन को मजबूत करना या उसकी तारीफ करना क्या बुरी बात है? मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके दिग्विजय सिंह कोरा से 90 के दशक के एक कार्यक्रम का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें भाजपा के व...