पटना, मई 25 -- बैकठपुर स्थित ऐतिहासिक श्रीगौरीशंकर बैकुंठनाथ मंदिर के गर्भगृह से चोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो 22 मई की रात बताई जा रही है। मंदिर न्यास समिति के सचिव सह अंचल पदाधिकारी उत्तम राहुल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी मनजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो में एक अज्ञात शख्स श्रीगौरीशंकर बैकुंठनाथ मंदिर की गर्भगृह में घुसकर गमछा से अपनी पहचान छिपा रहा है और कुछ कर रहा है। गर्भगृह में मंदिर की दानपेटी रहती है और आशंका जताई जा रही है कि दानपेटी का ताला खोलकर चोरी की। बता दें कि रात्रि पूजा के बाद मंदिर का गर्भगृह सहित सभी दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं। सवाल य...