भागलपुर, जुलाई 1 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। नारायणपुर प्रखंड की बैकटपुर दुधैला और शहजादपुर पंचायत जल्द ही नाथनगर थाना से जुड़ जाएगी। अभी दोनों पंचायतें बिहपुर थाने से जुड़ी हैं। नवगछिया पुलिस प्रशासन ने प्रशासनिक कारणों से यह निर्णय लिया है। नवगछिया की एसपी ने आईजी पूर्वीय क्षेत्र से अनुशंसा की है। इसकी कॉपी जिलाधिकारी को भी दी गई है। एसपी ने अनुशंसा का आधार नवगछिया के एसडीओ की रिपोर्ट को बनाया है। एसडीओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि बैकटपुर दुधैला और शहजादपुर पंचायत नारायणपुर अंचल का अंग है। यहां जाने के लिए बिहपुर से गंगा नदी को पार कर दक्षिण की तरफ 20 किलोमीटर की दूरी हो जाती है। बरसात के दिनों में विक्रमशिला सेतु के रास्ते दोनों पंचायत तक पहुंचने की दूरी 60-70 किमी हो जाती है। इन पंचायतों में अप्रिय घटना होने पर नवगछिया पुलिस या बिहप...