बागपत, सितम्बर 3 -- एकादशी व्रत के मौके पर बुधवार की शाम शहर में ठाकुर जी की भव्य रथयात्रा निकाली गई। बैंडबाजों से सुसज्जित यात्रा में दर्जनों मनमोहक झांकियां शामिल रही। रथयात्रा ने समूचे शहर में भृमण किया। यमुना जी के दर्शन करने के बाद यात्रा वापस मंदिर पहुंची। इसके बाद श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी की आरती उतारी। यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। श्रद्धालुओं ने बुधवार को एकादशी व्रत रखा। इस मौके पर शहर में श्री राधा दामोदर चंद जी महाराज ठाकुर जी की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। रथयात्रा का शुभारंभ ठाकुरद्वारा मंदिर से ठाकुर जी की आरती के साथ हुआ। इसके बाद शुरू हुई रथयात्रा ने कोर्ट रोड, मेरठ रोड, पुराना कस्बा, शौकत बाजार समेत समूचे शहर में भृमण किया। इसके बाद रथयात्रा यमुना नदी के घाट पर पहुंची। वहां ठाकुर जी की प्रतिमा को यमुना नदी के द...