सुल्तानपुर, जून 4 -- चांदा। राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर चांदा कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले बैंतीकला टोल प्लाजा के उत्तर तरफ पड़ने वाला लिंक मार्ग टोल के पूरब व पश्चिम महज 20 से 25 मीटर दूरी पर है। ये दोनों स्थान डेंजर प्वाइंट की श्रेणी में आ गए हैं। इन मार्गों से तेज फर्राटे भर रहे छोटे बड़े वाहन आये दिन किसी न किसी बाइक वालों को टक्कर मार भाग निकलते हैं। टोल बचाने के चक्कर में ज्यादातर चार पाहिया निजी वाहन, सवारी गाड़ी, माल वाहक वाहन व बस आदि बगल के सटे नहर के लिंक मार्ग से होकर निकलते हैं, जिससे हाईवे से जुड़ने वाले मोड़ पर आये दिन दुर्घटना होने की स्थिति बनी रहती है। ब्लैक जोन के कारण हाईवे से आ रहे वाहनों को भी इसकी जानकारी नहीं हो पाती। सबसे बड़ी बात इस मामले में एनएचआई को खुद संज्ञान लेकर बड़ी घटना को रोकने की दिशा में कदम उठाना चाहिए। वही...