हल्द्वानी, अगस्त 31 -- रामनगर। तराई पश्चिम वन प्रभाग के बैलपड़ाव रेंज के बैंतखेड़ी चौकी में वन दरोगा समेत पांच कर्मचारियों से धक्का-मुक्की और मारपीट करने का मामला सामने आया है। वन दरोगा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बैंतखेड़ी के वन दरोगा गोविंद गोस्वामी ने बताया कि बीते गुरुवार रात वन विभाग की टीम वन चौकी में थी। कुछ कर्मचारी गश्त पर निकलते थे। आरोप लगाया कि कुछ लोग चौकी में आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...