रामपुर, अप्रैल 18 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक ने बैंड संचालक पर हमला कर दिया। हमले में बैंड संचालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को भी हिरासत में ले लिया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस के अनुसार बैंड संचालक लघुशंका करने कपड़ा मिल के मैदान में गया था। वहीं पर ही आरोपी ने हमला कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...