अररिया, अक्टूबर 4 -- नौ दिनों तक पूजा-अर्चना के बाद देवी मां की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन सीताधार पर हुआ मुख्य विसर्जन समारोह विधायक, एसडीओ, डीएसपी भी देर शाम तक रहे सक्रिय फारबिसगंज, एक संवाददाता। दुर्गा पूजा के आखिरी दिन गुरुवार को पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं ने बैंड-बाजों और ढ़ाक-नगाड़ो के बीच नाचते-गाते मां दुर्गा की झांकी निकाली और प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए स्थानीय सीताधार, सुल्तान पोखर एवं कोठीहाट नहर की ओर कुच कर गए। इस मौके पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर में मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराया गया। शोभयात्रा में हज़ारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष भक्तगण उपस्थित होकर मां के जयकारों के बीच माता को नम आखों से अंतिम विदाई दी। इस सबसे पहले स्थानीय श्री गोदना ठाकुरबाड़ी में स्थापित मां दुर्गा की प्रति...