मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। टाउन हाल शहर से बुधवार शाम को श्रीराम बारात निकाली गई। राम बारात में बैंड बाजों के साथ अनेक झांकियां व रथ पर श्रीराम चारों भाइयों सहित विराजमान रहे। श्रीराम बारात का शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में भव्य स्वागत किया गया तथा सीता स्वयंवर का मंचन किया गया। बुधवार को श्री रामलीला सभा रजिस्टर टाउन हॉल शहर के तत्वधान में श्री रामचंद्र जी की भव्य बारात नगर के मुख्य मार्ग से निकली गयी, जिसमें श्री रामचंद्र जी ने अपने भाइयों सहित भरत जी, शत्रुघ्न जी एवं लक्ष्मण जी सहित रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण किया। श्रीराम बारात में अनेक बैंड व सुंदर झांकियां शामिल रही। श्रीराम बारात टाउन हाल से प्रारम्भ होकर शहर के अनेक मार्गों से होती हुई भगत सिंह रोड व शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में पहुंची, जहां श्री श्याम परिवार सुखी परिवा...