बागपत, मार्च 7 -- बरनावा श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर में गुरुवार को आर्यिका सुज्ञानमति माता, दयामति माता, अक्षतमति माता के पावन सानिध्य में भगवान चंद्र प्रभू का निर्वाण महोत्सव श्रद्धाभाव के साथ मनाकर भगवान चंद्र प्रभु की रथयात्रा बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली। विधानाचार्य पंडित अंकित शास्त्री के निर्देशन में प्रथम कलश से अभिषेक, पूजन और शांतिधारा श्रीपाल जैन, विजय जैन, जानेश्वर दास जैन, अंकुर जैन विशाल जैन ने की सरधना सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य मनीष जैन को प्राप्त हुआ। भगवान चंद्र प्रभ का पूजन, एवं निर्वाण काण्ड का पाठ पढ़कर सुरेश जैन, रजत, जैन, ऋषभ जैन, प्रमोद जैन, प्रवीण जैन, शशांक जैन सहित समाज के लोगों ने भक्तिभाव के साथ सामूहिक निर्वाण लड्डू चढ़ाया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनीता जैन, लक्ष्य जैन ने ध्वजारोहण कर ...