बलिया, जुलाई 15 -- लालगंज। कम्पोजिट विद्यालय शिवपुर नौरंगा के बच्चों ने मंगलवार को स्कूल चलो अभियान की जागरूकता रैली बैंड बाजे के साथ निकाली गई। रैली को एसडीएम बैरिया आलोक प्रताप सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बच्चों का नेतृत्व अध्यापकों के साथ बीईओ मुरलीछपरा अरविंद कुमार ने किया। रैली में शामिल बच्चे आकर्षक और उत्साही नारा लगाते चल रहे थे। रैली यह विशेषता दिखी कि बच्चों द्वारा संचारी और वेक्टर-जनित रोगों से बचाव के लिए भी बैनर और पोस्टर के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का संदेश लिखा था। इस मौके पर प्रधान सूर्यभानपुर अक्षवर नाथ गुप्त, शिक्षक प्रेमशंकर पाठक, भानु प्रकाश द्विवेदी, वेद प्रकाश पाण्डेय, संजय कुमार, अशोक वर्मा, बृजबिहारी उपाध्याय, विनीता राय, विनोद कुमार चौबे, विजय शंकर, यशवंत कुमार, धनजी प्रसाद आदि थे।

हिंदी हिन्दु...