रांची, दिसम्बर 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। अपर बाजार स्थित गाड़ीखाना श्री द्वारिकाधीश धाम से सोमवार को बैंड-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर से दिन में शुरू हुई इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा के साथ भाग लिया। कलश यात्रा हरमू रोड होते हुए गौशाला चौक, महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक से बाजार टांड स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पहुंची। वहां कलशों में जल भरा गया, जिसके बाद शोभायात्रा कार्टसराय रोड से होकर वापस श्री द्वारिकाधीश धाम लौटी। मंदिर के अमर दास महाराज ने बताया कि कथा आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कलश स्थापना के बाद मंगलवार को दिन के नौ बजे से वेदी पूजन होगा। इसके उपरांत दोपहर दो बजे से शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का विधिवत आरंभ होगा। श्रीचित्रकूट धाम...