बागपत, नवम्बर 29 -- जिलेभर में शुक्रवार को बड़ी संख्या में शादियां संपन्न हुई। जिसके चलते बागपत से लेकर बड़ौत और खेकड़ा तक लोग जाम की समस्या से जूझते रहे। बड़ौत में तो कई घंटे तक लगे रहे जाम में यात्री बेहाल हो गए। वहीं, पुलिस कर्मी जाम खुलवाने में पसीने बहाते नजर आए। शादी के सीजन का शुक्रवार को बड़ा साया रहा। इसके चलते तमाम विवाह मंडपों में शादी थी, जिस कारण बागपत से लेकर बड़ौत और खेकड़ा तक हर तरफ जाम ही जाम नजर आया। बड़ौत के कोताना रोड पर नहर पुल के संकरे होने के कारण सुबह से ही जाम लगा रहा। जाम के कारण वहां पर वाहनों की लाइन इतनी लंबी हो गई कि नहर पुल से लेकर दिल्ली बस स्टैंड तक जाम पहुंच गया। पुलिस जाम से जूझती नजर आयी। वाहनों के बीच में कई स्कूल की बसें भी फंस गई और एंबुलेंस भी, जिसके चलते छात्र और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। द...