अंबेडकर नगर, सितम्बर 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय बैंड प्रतियोगिता सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज अकबरपुर में हुई, जिसका शुभारंभ जीआईसी अकबरपुर के प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप यादव और डॉ तारा वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। आयोजक विद्यालय सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज अकबरपुर के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन के कारण जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि तक्षशिला एकेडमी लोरपुर को जनपद में दूसरा और राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर को तीसरा स्थान मिला। बैंड प्रतियोगिता की नोडल जीजीआईसी बेवाना की शिक्षिका रीता और राजकीय बालिका हाईस्कूल रामपुर सक्रवारी की शिक्षिका अर्चना पटेल की देखरेख में आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जीआईसी अकबरपुर के प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप यादव और डॉ तारा वर्मा भी पहुंचे। कॉलेज के प्रधानाचार्य ने उन...