लखनऊ, फरवरी 20 -- लखनऊ। नेशनल स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार पाने वाले सीएमएस कानपुर के छात्रदल ने गुरुवार को राजभवन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। इस मौके पर सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन मौजूद रहीं। राज्यपाल ने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने सीएमएस के बैण्ड डायरेक्टर हरिपथ, बालम सिंह बिष्ट एवं सुनील सिंह रावत के योगदान को सराहा। छात्रों के पाइप बैण्ड टीम ने दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता हाल ही में 76वें गणतन्त्र दिवस समारोह के तहत आयोजित की गई। जिसमें देश के कई विद्यालयों ने छात्रों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...