दुमका, जुलाई 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के तत्वावधान में दुमका के कमारदुधनी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में 64 वीं सुब्रतो मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतर्गत 17 वर्ष से कम उम्र के स्कूली बच्चों के लिए जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों से जीतकर आई विभिन्न विद्यालय की टीमों ने अपने-अपने प्रखंड का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया। नाकआउट आधार पर खेले गए मैच में जरमुंडी ने जामा को 05-03 से, रामगढ़ ने सरैयाहाट को 03-02 से, शिकारीपाड़ा ने रानेश्वर को 03-00 से, रामगढ़ ने गोपीकांदर को 05-04 से, दुमका ने जरमुंडी को 03-00 से, मसलिया ने काठीकुंड को 05-04 से, शिकारीपाड़ा ने दुमका को 02-00 के अंतर से परास्त कर अगले चक्र में प्रवेश पाया था। समाचार ल...