बाराबंकी, दिसम्बर 6 -- बाराबंकी। आनंद भवन विद्यालय में शनिवार को आयोजित वार्षिक खेल दिवस में नन्हें मुन्ने खिलाडियों में जोश व ऊर्जा का संचार कर गया। साथ ही अन्य छात्रों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं भी कराई गईं। आनंद भवन विद्यालय परिसर में सुबह से ही उत्साह का माहौल था, जब विद्यालय बैंड ने मुख्य अतिथि सिस्टर अर्चना थॉमस का स्वागत किया और आकर्षक मार्चपास्ट के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ज्योति प्रज्वलन के साथ खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। इसके बाद प्रार्थना गीत और सिस्टर एल्सी के स्वागत भाषण ने छात्रों को उत्साहित किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत पावर टावर योगा रहा, जिसमें संतुलन और एकाग्रता का अद्भुत संगम देखने को मिला। छात्रों की ताइक्वांडो प्रतियोगिता व प्रदर्शन ने विद्यार्थियों...