सहारनपुर, अप्रैल 10 -- देवबंद श्री बालाजी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को नगर में बैंडबाजों व मनोरम झांकियों के साथ विशाल शोभायात्रा श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ निकाली। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण श्री बालाजी महाराज का स्वर्णिम रथ रहा। जिसे श्रद्धालु रस्सों की मदद से खींचकर चल रहे थे। साथ ही कीर्तन मंडलियां बाबा के भजनों का गुणगान करते हुए चल रही थी। श्री बालाजी धाम सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में 21वां श्री बालाजी जन्मोत्सव शोभायात्रा के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बृजेश सिंह रहे। उद्घाटन विनोद गुप्ता, बालाजी महाराज की आरती योगेंद्र गोयल और आशुतोष गुप्ता ने संयुक्त रूप से की। माल्र्यापण राधेश्याम गर्ग और प्रसाद रथ अर्पण मोनिका गोयल व प्रवीण गोयल द्वारा किया। इस दौरान शोभायात्रा रामलीला मैदान स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर से शुरू होकर एमबीडी च...