बागपत, सितम्बर 9 -- शहर के श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में सोमवार को श्री 1008 पारसनाथ भगवान की वार्षिक रथयात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे। सुरक्षा की दृष्टि से रथयात्रा में पुलिस कर्मी तैनात रहे। रथयात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा के जरिए स्वागत किया गया। अनुष्ठान में सर्वप्रथम श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में समोसरण में विराजमान मूलनायक श्री अजीतनाथ भगवान, श्री शांतिनाथ भगवान, श्री नेमिनाथ भगवान का विधानाचार्य के निर्देशन में मंत्रोचार द्वारा विधि-विधान से अभिषेक किया गया। इसके बाद श्री 1008 पारसनाथ भगवान की प्रतिमा का मंजन किया गया। सोधर्म इंद्र के मस्तक पर श्री पारसनाथ भगवान को विराजमान कर जैन मोहल्ला से पालकी यात्रा निकाली गई। गांधी बाजार में खड़े स्वर्ण रथ में विराजमान किया गया। जहां पर अलग-अलग प्रांतों से आए बैंड़बाजों ...