बागपत, अगस्त 20 -- बिनौली। श्रीकृष्ण मंडल शिव मंदिर बिनौली के तत्वाधान में मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा बैंडबाजों के साथ धूमधाम निकाली गयी। शोभायात्रा में मनमोहक झांकिया आकर्षण का केंद्र बनी। शोभयात्रा का शुभारंभ मंदिर से प्रधान उपेंद्र धामा ने झंडी दिखाकर किया। मंदिर से शोभायात्रा में भगवान श्री को पालकी में लेकर बिट्टू शर्मा, राहुल शर्मा, आशीष शर्मा, दीपक शर्मा व सहायक सजग शर्मा लेकर चले। शोभायात्रा में भगवान गणेश, राधा कृष्ण का नृत्य, रथ पर राधा कृष्ण, भूत प्रेत, अघोरी, राम लक्ष्मण हनुमान, शिव पार्वती व देश भक्ति की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। शोभायात्रा में बैंडबाजों की मधुर धुनों से ग्रामीण नृत्य कर चल रहे थे। शोभायात्रा मेन बाजार, बस स्टैंड से होकर पूरे गांव का भृमण कर वापस मंदिर पर आकर संपन्न हुई। यहॉ पर श्रद्धाल...