कन्नौज, अक्टूबर 27 -- सिकंदरपुर, संवाददाता। कस्बे में श्रीरामलीला महोत्सव की धूम शुरू हो गई है। सब्जी मंडी बाजार में रामलीला के लिए मंच की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस पावन अवसर पर आज भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गई, जिसमें नगरवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। स्थानीय लोगों ने बारात पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। बारात सब्जी मंडी से प्रारंभ होकर भगत सिंह, शास्त्रीनगर, अंबेडकरनगर होते हुए रामलीला मैदान पहुंची। श्रीरामलीला समिति के अध्यक्ष सिंटू दुबे ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना व आरती उतारी। नगर भ्रमण के बाद मैदान पहुंची बारात के स्वागत में समिति के पदाधिकारियों ने धरती पूजन किया, जिसके साथ ही रामलीला महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ हो गया। यह आयोजन नवरात्रि की भक्ति रस में डुबोने वाला है, जहां राम-रावण की कथा के माध्यम से नैतिक मूल...