कन्नौज, जनवरी 1 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के महुआ नगला बरमदेव बाबा स्थान पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ। कथा से पहले सुबह बैंडबाजों के साथ धूमधाम से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पूरे गांव का भ्रमण कर कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंची। वहां पर कथा पांडाल में कलश स्थापित किए गए। महुआ नगला बरमदेव बाबा स्थान पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ बुधवार से शुरू हुआ। सरस कथा वाचिका संगम शास्त्री द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा। परीक्षित सुमन व सिंचाई विभाग के अभिमन्यु द्वारा आयोजन कराया जा रहा है। कथा से पूर्व बुधवार की सुबह घने कोहरे के बीच पीतांबर वस्त्र धारण कर महिलाएं और युवतियां सिर पर कलश लेकर चल रहीं थीं। बैंडबाजों के साथ निकाली गई कलश यात्रा गांव के विभिन्न मंदिरों का भ्रमण करती हुई कथा पांडाल...