मुजफ्फर नगर, सितम्बर 24 -- मीरापुर। श्रीरामलीला समिति के तत्वावधान में बैंडबाजों से सुसज्जित भगवान श्री राम की भव्य बारात कस्बे के मुख्य मार्गों से निकाली गई। इस दौरान भगवान श्री राम की बारात पर नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प-वर्षा से स्वागत किया गया। श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में निकाली गई भगवान श्रीराम की बारात का शुभारंभ इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा ने आरती कर व फीता काटकर किया। इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम ने अपने पिता के वचन का पालन करते हुए राजपाठ का त्याग कर वनवास ग्रहण किया। साधू-संतों को परेशान करने वाले राक्षसों का वध भी किया । साथ ही जनकल्याण के अनेकों कार्य किए। हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके मार्ग पर चलकर जनकल्याण हेतु कार्य करने चाहिए। श्री राम बारात थाना के निकट से शुरू होकर...